श्री भुवनेश्वर महादेव मन्दिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा की षष्टम दिवस की रामलीला में मुनि अत्रि -अनुसूया ,पंचवटी प्रसंग,शूर्पनखा नासिका छेदन,खर-दूषण,त्रिसरा प्रसंग/वध,रावण-मारीच संवाद,सीता हरण,जटायु प्रसंग आदि का सुन्दर मंचन किया गया । षष्टम दिवस की रामलीला मंचन में शूर्पनखा नासिका छेदन,खर-दूषण,रावण-साधु मारीच- संवाद मुख्य आकर्षण रहे । दर्शकों ने कलाकारों के सुन्दर गायन,अभिनय की भूरि-भूरि सराहना करते हुये रामलीला का आनन्द लिया । देश -विदेश के व्यक्तियों ने घर बैठे आन-लाईन लीला का आनन्द लेते हुये संदेशें द्वारा रामलीला मंचन की भूरि-भूरि प्रसंग की ।
षष्टम दिवस की रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार पाण्डेय जिलाधिकारी तथा श्री देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । मुख्य अतिथियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि श्री भुवनेश्वर महोदव मन्दिर एवं रामलीला समिति के परिसर में दर्शकों की भारी संख्या एवं शान्ति व्यवस्था को देखकर वे अति उत्साहित हैं, उन्होंने इस परिसर के भव्य मंच व दर्शक दीर्घा को देखकर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए समिति के संस्थापक/संरक्षक पूर्व मंत्री बिट्ट् कर्नाटक के इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई प्रेषित की , और कहा कि इस सुधारीकरण एवं सौंदरीकरण के काम में उनके द्वारा जो भी सहयोग होगा उसे अवश्य करेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पींचा ने कहा कि अल्मोड़ा को नशा मुक्त करना सभी का दायित्व है, जिससे सुन्दर समाज का निर्माण किया जा सके ,उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति हेतु रामलीला कमेटी की यह सार्थक पहल भी उपयोगी सिद्ध होगी, उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में एक नशामुक्ति केन्द्र की स्थापना की गयी है ।
राम की पात्र रश्मि काण्डपाल,लक्ष्मण-कोमल जोशी,सीता-वैष्णवी पवार, सूर्पनखा -ममता वाणी भट्ट ,सहयोगी सूर्पनखायें-हर्ष टम्टा,प्रत्यक्षा मल्होत्रा, निशा,नकटी-सूर्पनखा पायल काण्डपाल ,रावण तथा जोगी रावण -पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक,साधु मारीच-मनीष जोशी,खर-अखिलेश सिंह थापा,दूषण-कमल पालीवाल, त्रिसरा- अभिषेक तिवारी,अत्रि मुनि-बद्री प्रसाद कर्नाटक, अनुसूया-गितांजलि पाण्डे आदि ने जीवन्त अभिनय किया । रावण-मारीच तथा खर-दूषण के संवाद और सूर्पनखा के अभिनय ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। अतिथियों तथा दर्शकों ने कलाकारों के अति सुन्दर गायन व अभिनय के लिये उनके उत्साहबर्धन हेतु खूब तालियां बजायीं ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गोविंद सिंह रावत,चन्दन सिंह रावत ,विजय वृहस्पति, हरीश भट्ट,अशोक बनकोटी ,सुरेश चन्द्र जोशी,ललित मोहन कर्नाटक, कैलाश चन्द्र तिवारी ,जीवन चन्द्र तिवारी ,पवन जोशी,शेखर जोशी ,गोकुलानंद जोशी,प्रमोद कुमार तिवारी ,राहुल जोशी,प्रमोद पाण्डे ,दिनेश चन्द्र तिवारी, बृजेश पाण्डे,गोकुलानंद जोशी,बद्री प्रसाद कर्नाटक, एस.एस.कपकोटी,रेखा काण्डपाल, ऊषा जोशी,बन्दना जोशी,कीर्ति नैनवाल, मंजू नैनवाल, ललिता,शान्ता ,ज्योति कर्नाटक, गुडिया तिवारी आदि सहित सैकडों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन भावना मल्होत्रा द्वारा किया गया।