गुरुवार सुबह गर्जिया माता मंदिर के पास हादसा हो गया, रामनगर के सुंदरखाल गांव से ढिकुली स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) जा रहे छात्रों से भरे टेंपो को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो में सवार 8 स्कूली बच्चों सहित ड्राइवर और एक बुजुर्ग यात्री घायल हो गए, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह दुर्घटना उस समय हुई जब टेंपो चालक बच्चों को लेकर सुंदरखाल से ढिकुली के GIC इंटर कॉलेज की ओर जा रहा था, तभी गर्जिया मंदिर के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही वैगन आर कार ने रॉन्ग साइड से टेंपो को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो सड़क किनारे कच्चे रास्ते में जा घुसा और उसमें सवार बच्चे जोर से झटके खाकर इधर-उधर गिर गए।
हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है, फिलहाल वैगन आर सवारों की पहचान और नशे की पुष्टि के लिए मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया की जा रही है, चालक को हिरासत में लिया गया है, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल रूट्स पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, रॉन्ग साइड ड्राइविंग व नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बताया जा रहा है कि वैगन आर कार सवार लोग दिल्ली से मतदान के करने पहाड़ को जा रहे थे।