उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 17/01/2025 को “साईबर क्राईम और डिजिटल अरेस्ट ” विषय पर 16/01/2025 से 18/01/2025 तक तीन दिवसीय “साईबर सुरक्षा अभियान” के अनुक्रम में अति दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज श्री खेत में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया एवं बच्चों द्वारा साईबर क्राइम के विषय पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।
उसके पश्चात् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अति दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज कुलसिवी व ज्योली स्थित पंडित गोवर्धन शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज में भी विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया।
सभी शिविरो की शुरुआत नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर की गई व शिविरो में उपस्थित छात्र -छात्राओं को साईबर क्राइम, साईबर बुलिंग,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,विडियो काल स्कैम, डिजिटल अरेस्ट, साईबर सैल नंबर 1930 आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई तथा साईबर क्राइम व डिजिटल अरेस्ट व साईबर सुरक्षा के संबंध में पम्फलेट भी वितरित किये गये।शिविरों का समापन नालसा थीम गीत (“एक मुट्ठी आसमान”) चलाकर किया गया।शिविरो में अधिकार मित्र भावना तिवारी, हेमा लोहनी, दीप चंद्र व समस्त अध्यापकगण भी उपस्थित रहें।