अल्मोड़ा में वाल्मीकि समाज के लोगों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई। इस मौके पर नगर में भव्य जुलूस भी निकाला गया। इस मौके पर लोगों ने बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ शिखर तिराहे से भव्य जुलूस निकाला। जो मुख्य बाजार होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरा। इस जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही ढोल-नगाड़ों और गीतों के साथ पूरा क्षेत्र भक्तिमय बन गया। पूरे नगर में वाल्मीकि के जयकारों की गूंज रही। समाज के लोगों ने प्रसाद बांटकर महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर मेयर अजय वर्मा, सिकंदर पवार, भीमा पंवार, राजपाल पवार, दीपक चंदेल, दीपक सैलानी, अजीत पवार, सुरेश परदेशी, विनोद पवार, चंद्रपाल, चंदन भारती, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, किशन कुमार, जसवंत कुमार, चेतन परछा, दीक्षांत पवार, दीपांकर चंदेल, सुमित सचदेव आदि लोग मौजूद रहें। दरअसल आश्विम माह की पूर्णिमा तिथि पर वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है। 7 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती मनाई गई है। उनके द्वारा संस्कृत में लिखा गया रामायण महाकाव्य हिंदू धर्म के प्रमुख ग्रंथों में से एक है।