अल्मोड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद भाजपा की हेमा गैडा ने कांग्रेस की सुनीता कुंजवाल पर 4 वोटों से जीत हासिल की। भाजपा ने अपने प्रतिद्वंदी को चार वोटो से हराया। इस जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा और कांग्रेस दोनो ही पार्टियों ने पुरा दमखम लगाया था दोनों पार्टियों अपनी-अपनी जीत का पूरा दावा कर रहे थे। भाजपा से जहां विधायक मोहन सिंह मेहरा की भांजी मैदान में थी तो वहीं कांग्रेस से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की पुत्रवधू मैदान में थी जिसे अल्मोड़ा जिला पंचायत सीट हॉट बनी हुई थी। मौके पर पुलिस के अधिकारी और बड़ी मात्रा में फोर्स तैनात है।