अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में दुपहिया वाहन बेलगाम होते जा रहे हैं दोपहिया वाहन चालकों को कानून का कोई डर नहीं है कहीं दोपहिया वाहन चालक हवा में फर्राटे भर रहे हैं तो कहीं बिना हेलमेट दौड़ रहे हैं। इन बेखौफ दुपहिया वाहन चालकों के आगे जो भी आता है उन्हें टक्कर मार कर तेजी से भाग जाते हैं।
अभी अभी चौघनपाटा अल्मोड़ा में एक बुलेट सवार ने स्कूटी में पीछे से बैठे हुए व्यक्ति को टक्कर मार के घायल कर दिया जिसके बाद मौके से वह फरार हो गया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चौघनपाटा के पास स्कूटी के पीछे सवार आनंद सिंह मेहरा निवासी गधोली को एक अज्ञात बुलेट सवार व्यक्ति ने घायल कर दिया है और बुलेट वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया। और उनका इलाज कराया गया। इस घटना से एक बार फिर नगर में यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं की आए दिन बाइक सवार खतरनाक तरीके से नगर में चल रहे हैं और लोगों को चोटिल कर रहे हैं इन बाइक सवारों को कानून का कोई भय नहीं है।