पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊँ) रिद्धिम अग्रवाल अल्मोड़ा पहुँची, इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में कानून ब्यवस्था को लेकर जनपद के आलाधिकारियो के साथ बैठक कर अपराध की समीक्षा की।
उन्होंने आज के दौर में जिस तरह से फिजिकल क्राइम के सापेक्ष साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है उसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी दो तरीके से कार्य कर रहा है जिसमें लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जिसमें पुलिस के विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में साइबर कमांडो तैयार किए गए हैं।उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के निर्देश पर और मुख्यमंत्री के सुपरविजन में प्रदेश में साइबर कमांडो की ट्रेनिंग दी गई है यह कमांडो आईआईटी जैसे संस्थानों से प्रशिक्षण लेकर प्रदेश में आ रहे हैं ये प्रशिक्षित कमांडो प्रदेश में हर जगह पुलिस कर्मियों को साइबर क्राइम का पूर्ण प्रशिक्षण देंगे और साइबर अपराध पर लगाम लगाने में मददगार साबित होंगे।