आईजी रिद्धिम अग्रवाल अल्मोड़ा पहुंचने पर यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है लेकिन अब पुलिस ने इसको और अधिक गंभीरता से ले रही है, जिसके तहत जिले में एसएसपी के निर्देशन में सभी विभागों के साथ मिलकर काम करेंगे।
लोगों में जागरूकता लाने के कुमाऊनी भाषा में भी लोगों को नशा और साइबर क्राइम के बारे में बताया जाएगा जिससे कि उसे जिससे कि लोगों को साइबर क्राइम और नशे के बारे में आसानी से जागरूक किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबार और नशे के आदि हो चुके 215 लोगों को चिह्नित किया इन पर नजर रखने के लिए सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया गया है।
जो इन पर लगातार नजर बनाए रखेंगे और उनकी गतिविधियों को देखेंगे इनके द्वारा किसी भी प्रकार की गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध को देखते हुए पुलिस द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के लिए सभी विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित कर कुमाऊनी भाषा में लोगों के बीच जाकर उन्हें साइबर अपराध के बारे में समझाया जाएगा।