यूपी के एक डीएम ने फरियादी से कुछ ऐसा कहा कि उनका वीडियो वायरल हो गया। उन्होंने एक फरियादी से कहा कि मुझे पराठा खिलाओगे? इस दौरान उन्होंने न केवल उस गरीब शख्स की फरियाद सुनी, बल्कि उसका पराठा भी खाया, उनकी यह कार्यशैली देखकर फरियादी भी भाव विभोर हो गया, आइए जानते हैं कि ये डीएम साहब कौन हैं और अभी कहां पर इनकी तैनाती है?
दरअसल यह पूरा मामला यूपी के औरैया जिले का है, यहां के जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी है, पिछले दिनों वह एक जनसुवाई कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने एक फरियादी का पराठा खाया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, इंद्रमणि त्रिपाठी काकोर स्थित कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, इसी दौरान उनके पास बिधूना का एक फरियादी पहुंचा, वह जमीन कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचा था, उस व्यक्ति के साथ एक और शख्स था, इस दौरान डीएम ने फरियादी से पूछा कि कैसे आए, जवाब मिला बाइक से जिलाधिकारी ने फरियादी से पूछा कि बाइक में पेट्रोल किसने भरवाया? संबंधित व्यक्ति के साथ आए व्यक्ति ने कहा कि बाइक में पेट्रोल उसने डलवाया है।
जिस पर डीएम ने फरियादी से पूछा समोसा नहीं खाया यहां पर? फरियादी ने पैसे नहीं होने की बात कही और आगे कहा कि घर से पराठा बनवाकर लाए हैं, हम दोनों खाएंगे, डीएम ने उससे पूछा पराठा कहां है दिखाओ, जब फरियादी ने पराठा निकाला तो उन्होंने उससे पूछा कि मुझे खिलाओगे, इस पर फरियादी सकपका गया।
उसने डीएम से कहा मैं छोटा आदमी हूं, यह सुनकर इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि आपका काम तब ही करेंगे, जब आप पराठा खिलाएंगे, इसके बाद उसने डीएम के आगे पराठा रख दिया, डीएम ने पराठा खाया, हर तरफ इस बात की चर्चा होने लगी, देखते ही देखते इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई।
इन्द्रमणि त्रिपाठी 1998 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं, यूपी सरकार की वेबसाइट के मुताबिक 31 अगस्त 2020 को उन्हें आईएएस के रूप में प्रमोट किया गया, जिसके बाद उन्हें 15 अगस्त 2020 को अर्बन डेवलपमेंट डिपॉर्टमेंट में स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया। इसके बाद 25 जून 2022 को वह लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के वाइस चेयरमैन बने, 13 जुलाई 2024 को उन्हें औरैया जिले का डीएम बनाया गया है।
तब से वह यहीं पर हैं। इन्द्रमणि त्रिपाठी मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं, उनका जन्म एक मार्च 1974 को हुआ था, वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने ग्रेजुएशन किया है, उसके बाद उनका सेलेक्शन पीसीएस में हो गया, वह बतौर पीसीएस अधिकारी मुजफ्फरनगर में एडीएम प्रशासन के पद पर भी रहे हैं।