जोशीमठ के पास हेलंग में बड़ा हादसा हुआ है, टीएचडीसी बैराज के पास कंपनी के डैम साइट पर ऊपर से टूटे पहाड़ का मलबा गिर गया, इस लैंडस्लाइड में कई मजदूर घायल हुए हैं, घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।
चमोली जिले में हेलंग के समीप निर्माणाधीन एक हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट साइट के पास पहाड़ एक बार फिर से ढहकर धड़ाम से नीचे गिर गया, इस हादसे में कंपनी के 8 मजदूर घायल हो गए, मामला जोशीमठ के पास हेलंग के टीएचडीसी के बैराज साइड का है, यहां पहाड़ी टूटने से अफरा तफरी मच गई, बताया जा रहा है कि इस दौरान बड़ी संख्या में मजदूर साइट पर कार्य कर रहे थे, प्रारंभिक तौर पर 12 मजदूरों के घायल होने की सूचना है, इस दौरान डैम साइड पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।
जिला प्रशासन चमोली द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार चमोली जनपद के हेलंग में टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डैम साइट हेलंग पर शनिवार को भूस्खलन हो गया है, इससे परियोजना निर्माण कार्य कर रहे 12 लोग घायल हो गए थे।
जिलाधिकारी के अनुसार साइट पर हादसे के वक्त करीब 300 मजदूर थे, जहां पर लैंडस्लाइड हुआ वहां पर 70 के करीब मजदूर कार्य कर रहे थे, भूस्खलन का आभास होते ही अन्य कर्मचारियों ने कार्य कर रहे लोगों को सर्तक किया, इस दौरान लोगों ने भाग कर जान बचाई, बताया गया कि घटना के बाद रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची हैं. राहत बचाव कार्य चल रहा है।
बताया गया कि इस परियोजना के डाइवर्जन निर्माण के दौरान इन दिनों अलकनंदा नदी 300 मीटर क्षेत्र में डावर्जन टनल के अंदर से बह रही है, बताया गया कि डैम निर्माण स्थल के साथ इनटेक टनल पर 70 से अधिक कर्मचारी अधिकारी, मजदूर मौजूद थे, हालांकि अभी सभी सुरक्षित बताए गए हैं. सभी ने भाग कर जान बचाई है।