नगर में मामूली बात को लेकर हेमकुंड यात्रा पर आए कुछ उत्पातियों ने स्थानीय लोगों पर डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने तलवारें लहराते हुए जमकर उत्पात मचाया। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके वाहनों से भी हथियार बरामद हुए हैं।
हेमकुंड यात्रियों के स्थानीय लोगों से विवाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को ज्योतिर्मठ मुख्य बाजार में ट्रैफिक जाम होने पर हेमकुंड साहिब से लौट रहे लोगों का स्थानीय लोगों के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि उन्होंने डंडों से लोगों पर हमला कर दिया। तलवारें लहराते हुए लोगों को दहशत में डालने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस आठ लोगों को कोतवाली लेकर आई। तभी नगर के व्यापारी भी एकत्रित होकर कोतवाली पहुंच गए। वहां पर फिर विवाद हो गया, थाने में हुए विवाद में वहां तैनात एसआई चोटिल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने बताया कि मामूली विवाद पर हेमकुंड यात्रियों ने स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर दी। तलवार लहराने लगे। ऋषिकेश से ही वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार होकर आ रहे हैं, वाहनों में हथियार रखे हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को डरा धमका रहे हैं। प्रशासन को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
घटना की प्रत्यक्षदर्शी जानकी देवी ने बताया कि ट्रैफिक जाम होने पर हेमकुंड यात्री आगे चल रही स्कूटी सवार को धमकाने लगे। देखते ही देखते उन्होंने डंडों से हमला कर दिया। मैं छोटे बच्चे के साथ दुकान पर गई थी, उन्होंने मेरे साथ भी धक्का मुक्की की, बच्चा डंडे से बाल-बाल बचा।