उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलणी के पास कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे को भी काफी चोटें आई हैं, बताया जा रहा है कि कार स्वास्थ्य विभाग का एक अधिकारी चल रहा था, जो चमोली जिले में तैनात है वहीं आरोप यह भी है कि अधिकारी नशे की हालत में था।
फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है, बताया ये भी जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी अपने परिवार के साथ कहीं जा रहा था।घटना के वक्त गाड़ी में अधिकारी की पत्नी और बेटी भी थी।
जानकारी के मुताबिक हादसा शनिवार दो अगस्त को साढ़े तीन बजे के करीब तिलणी के पास हुआ, स्थानीय लोगों का कहना है कि कार तेज रफ्तार में थी, तभी कार ने तिलणी में विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं दूसरे व्यक्ति के भी चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि कार, बाइक को रगड़ते हुए काफी दूर लाई, जिससे कार में आग भी लग गई, मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, घटना की सूचना पुलिस को दी, साथ ही कार की आग भी बुझाई, इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया, इसके बाद जिला अस्पताल में आरोपी अधिकारी का मेडिकल करवाया गया।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपी को कोर्ट में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी है, जबकि, एक युवक का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया मामले में कोतवाली रुद्रप्रयाग में धारा 281 और 125 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है, इधर, घटना के बाद लोगों ने जिला चिकित्सालय में बवाल किया, दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।