बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार पर साधु संतो में गहरा आक्रोश है। सन्यासी अखाड़ों से जुड़े नागा साधु संतो ने बांग्लादेश कूच करने की चेतावनी दी। हरिद्वार के जूना अखाड़े में बैठक कर साधु संतो ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की सारी हदें पार हो गई है।
अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, मानवाधिकार आयोग और सरकार को इस पर रोक लगाने के लिए आगे आना चाहिए। साधु संतो ने चेतावनी देते हुए कहा कि नागा सन्यासियो को शस्त्र और शास्त्र दोनो का ज्ञान है। जल्द ही सभी अखाड़ों के साधु संत बैठक करेंगे और एकजुट होकर कुंभ मेले से पहले बांग्लादेश कूच करने की रणनीति बनाएंगे। साथ ही कहा कि सभी साधु संत सनातन की रक्षा के विषय पर सरकार के साथ है। सरकार जो कोई भी कठोर निर्णय लेगी, साधु संत पीछे नहीं हटेंगे।