हल्द्वानी में मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला का पति लापता है, महिला का कहना है कि पति नौकरी करने दिल्ली गया था, दो महीने से उसका कुछ पता नहीं है, महिला ने मुखानी पुलिस को तहरीर देकर पति की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए उसे ढूंढने की गुहार लगाई है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मुखानी थाना पुलिस के मुताबिक एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी है, तहरीर में महिला ने कहा है कि इसी वर्ष 4 अक्टूबर को उसके पति दिल्ली नौकरी करने गए थे, महिला ने कहना है कि 23 अक्टूबर को उसके पति से उसकी आखिरी बार बात हुई थी, तब से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है, इससे वो बहुत ज्यादा चिंतित है।
14 नवंबर को महिला के देवर ने अपनी मां को फोन कर कहा कि भाई ने दूसरी युवती से शादी कर ली है, महिला का कहना है कि इस बारे में उसे कुछ पता नहीं है, जब उसने अपने देवर से पूछा तो उसने भी बड़े भाई के शादी करने की बात बताई, दिलचस्प बात ये है कि 25 नवंबर को मध्य प्रदेश की पुलिस ने हल्द्वानी पहुंचकर भोटिया पड़ाव थाने में महिला और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ भी की थी।
तब पुलिस कर्मियों ने बताया था कि उसका पति मध्य प्रदेश की किसी युवती को लेकर भागा है, युवती के परिवार ने मुखानी थाने में पति की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया है, महिला का कहना है कि उसे अपने पति की चिंता हो रही है, महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए पति की ढूंढ खोज की गुहार लगाई है, वहीं मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता कहना है कि महिला की तहरीर पर उसके पति की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।