Gaula Bridge: हुआ वहीं जिसकी आशंका थी। चोरगलिया रोड रेलवे क्रासिंग के पास बने गौला पुल की सड़क (एप्रोच मार्ग) शनिवार सुबह सात बजे गायब हो गई। 15 फीट लंबी और करीब 20 फीट चौड़ हिस्सा सिरे से ही पानी में समा गया।
19 अक्टूबर 2021 को आई आपदा के दौरान भी पुल का यही हाल हुआ था। इसके बाद करोड़ों रुपये खर्च कर ऊपर से लेकर नीचे नदी के तल तक मरम्मत की गई थी। पत्थरों की सुरक्षा दीवार का पूरा जाल बिछाया गया था, मगर शुक्रवार को सुरक्षा दीवार का बड़ा हिस्सा भी गायब नजर आया।