अल्मोड़ा में भाजपा संगठन में प्रदेश मंत्री बनने के बाद गौरव पांडे पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री गौरव पांडे ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और अब 2027 विधानसभा चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है। ऐसे में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।
उन्होंने दावा किया कि 2027 में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी और अल्मोड़ा जिले की सभी विधानसभा सीटें भाजपा की झोली में आएंगी। वहीं, जागेश्वर विधानसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए दावेदारी से साफ इनकार नहीं किया।