धर्मनगरी हरिद्वार एक बार फिर से चर्चाओं में है, हरिद्वार की एक नामी कंपनी में फायरिंग का मामला सामने आया है, फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, गोलियों के छर्रे लगने से एकम्स के पांच कर्मचारी घायल हो गए है, आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक, धनुष व मोहित निवासी त्रिमूर्ति नगर ज्वालापुर, राहुल निवासी नवोदय नगर, विकास निवासी सलेमपुर व अमरीश निवासी महादेव पुरम और उनके दो साथी कपिल विश्नोई और आयुष तोमर निवासी बागपत ने गुरुवार की रात शिवालिक नगर क्षेत्र में एक साथ शराब पी, उसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, वापस सिडकुल क्षेत्र पहुंचने पर आयुष तोमर और कपिल विश्नोई ने तमंचे से अपने साथियों पर फायरिंग कर दी, जिस पर धनुष, मोहित, राहुल, विकास, अमरीष जान बचाने के लिए एक फैक्ट्री में घुस गए, आरोप है कि आयुष और कपिल उनका पीछा करते हुए एकम्स के अंदर घुसे, जहां उन्होंने फायरिंग की, जिससे फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई।
फायरिंग के दौरान छर्रे लगने से एकम्स सुपरवाइजर निशांत और विनोद बिष्ट, गार्ड अभिषेक, हेल्पर शुभम, ड्राइवर कुलदीप और रोहित घायल हो गए, सूचना पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने घटना की जानकारी लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया घायलों का उपचार चल रहा है. फरार आयुष और कपिल की तलाश की जा रही है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल ने मेट्रो अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना, साथ ही आरोपियों की धर पकड़ के निर्देश दिए।