अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ने आज अपना पाँचवा स्थापना दिवस मनाया।इस दौरान कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि, पिछले पाँच वर्षों में विश्वविद्यालय ने कई नये आयाम स्थापित किये हैं। वर्तमान में विश्वविद्यालय के अधीन 41 परिषर सहित महाविद्यालयो में करीब 35 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है।
लेकिन परिसरों सहित विश्वविद्यालय शिक्षकों व स्टाफ की कमी से जूझ रहा हैं, इसके लिए उनके द्वारा इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, शासन से स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय सहित सभी परिसरों में कार्य बेहतर तरीके से होगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार इस प्रयास में है कि अल्मोड़ा से शैक्षिक पलायन को रोक सके इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं।
वही कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय आगामी सत्र में मिलिट्री साइंस और हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स सेंटर प्रारम्भ करने जा रहा है जिसका फायदा पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न पैरामिलिट्री फोर्स में जाने के लिए मिलेगा , साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षिक और तकनीकी शिक्षा के लिए देश विदेश के 40 संस्थानों से अनुबंध किये गए है।
छात्र संघ चुनाव पर उन्होंने कहा कि इस बार सितंबर माह तक छात्र संघ चुनाव कराये जायँगे।