देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर शाम करीब 7:15 पर एक हाथी लच्छीवाला नेचर पार्क की ओर से टोल प्लाजा पर पहुंचा। जहां उसने एक कार पर हमला कर उसके शीशे तोड़ दिए। इसके बाद कार में बैठे लोगो में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि हाथी जंगल की ओर चला गया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर शनिवार शाम करीब 7:15 पर एक हाथी नेचर पार्क की ओर से जंगल से निकला और बिल्कुल टोल प्लाजा के कार्यालय के समीप आ गया। वहां से मुड़कर वह वीआइपी लाइन पर रखे बैरियर को गिराकर फिर दोबारा जंगल की ओर जाने के लिए जैसे ही सड़क पार करने लगा। तभी टोल प्लाजा पर खड़े वाहनों में से एक कार हाथी के आगे से जबरदस्ती निकलने लगी। जिस पर हाथी ने उस पर हमला कर दिया और कार को अपनी सूंड से धकेलते हुए उसके पिछले शीशे तोड़ दिए। जिससे कार में बैठे करीब चार लोगों में चीख पुकार मच गई।
गनीमत रही कि हाथी ने कार पर दोबारा हमला नहीं किया और वह शांतिपूर्वक जंगल में चला गया। बता दें कि इससे पूर्व भी हाथी कई लोगों पर हमला कर चुका है। लच्छीवाला टोल प्लाजा जिस स्थान पर बनाया गया है। वह हाथी कारिडोर है और यहां हाथी जंगल में एक सिरे से दूसरे सिरे पर आवागमन करते हैं। परंतु हाथी दिखने पर लगातार मानव की ओर से उनसे छेड़छाड़, वीडियो बनाने की होड़ हाथी को आक्रोशित कर रही है। यहां कभी भी हाथी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। हालांकि शनिवार को हुई घटना के बाद तत्काल वन कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हाथी को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ दिया।