जिला पंचायत टिहरी में अध्यक्ष की कुर्सी हाथों से जाती देख भाजपा ने अंतिम समय में मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए राजनीतिक सूझबूझ का परिचय दिया है। वहीं नामांकन वापसी के दिन अपना अधिकृत प्रत्याशी बदलकर राजनीतिक धुरंधरों को चौंका दिया।
भाजपा ने पूर्व अधिकृत प्रत्याशी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी से हटाते हुए निर्दलीय मैदान में उतरी इशिता सजवाण को भाजपा का का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया।
भाजपा आलाकमान का यह पाला बदल फार्मूला काम भी आया और पूर्व में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सोना सजवाण को मजबूरी में नामांकन वापस लेना पड़ा। जिसके चलते इशिता सजवाण निर्विरोध जिला पंचायत टिहरी की अध्यक्ष निर्वाचित हो गई हैं।दरअसल, भाजपा हाईकमान ने पूर्व में विकासखंड भिलंगना के अखोड़ी जिला पंचायत वार्ड से निर्वाचित होकर आई निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था।
जिसके चलते जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा से सोना सजवाण के अलावा विकासखंड चंबा के कोट जिला पंचायत वार्ड से भाजपा के टिकट पर जीतकर आईं इशिता सजवाण ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दर्ज कराया था। जिसके बाद से ही पार्टी आलाकमान और राजनीतिक धुरंधरों में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। वहीं कांग्रेस अपने अधिकृत 14 वार्ड सदस्यों के साथ खुलकर निर्दलीय इशिता के साथ खड़ी हो गई। जबकि कुल 18 में से अधिकांश निर्दलीय वार्ड सदस्य भी इशिता के पाले में खड़े दिखाई दिए।
जिससे भाजपा को अपने सिर्फ 13 वार्ड सदस्यों के बलबूते पर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतना असंभव लगा और भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हाथों से जाती देख अंतिम समय में अपना पाला बदल दिया।भाजपा ने निर्दलीय अध्यक्ष पद की प्रत्याशी और भाजपा समर्थित चुनाव जीती इशिता सजवाण को ही अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया। जिसके बाद सोना सजवाण के पास कोई रास्ता ही नहीं बचा और उन्होंने भी इशिता व भाजपा को समर्थन देते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया।
जिसके बाद टिहरी में भाजपा की इशिता सजवाण निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो गई हैं। अब टिहरी जिला पंचायत में केवल उपाध्यक्ष पद के लिए 14 अगस्त को चुनाव कराए जाएंगे।जिसमें प्रतापनगर ब्लाक की कपलोक सीट से निर्वाचित कांग्रेस अधिकृति प्रत्याशी मान सिंह और नरेंद्रनगर ब्लाक की तिमली सीट से निर्वाचित भाजपा अधिकृत प्रत्याशी हुकुम सिंह के बीच मुकाबला होगा। देखना यह होगा कि भाजपा उपाध्यक्ष बनाने में भी कामयाब होती है या यह सीट कांग्रेस झटकने में सफल होती है।