अल्मोड़ा में छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे छात्र संगठनों के आंदोलन के बीच विगत चार दिन पूर्व टाइगर ग्रुप के छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक लोहनी आग की चपेट में आ गया था जिस कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन उसके स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।
टाइगर ग्रुप के संस्थापक आशीष जोशी ने बताया कि विगत चार दिन पूर्व टाइगर ग्रुप के अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक लोहनी, छात्र हितों में संघर्ष करते हुए आग की लपटों में आने के कारण बुरी तरह झुलस गए और प्रशासन द्वारा उसे उन्हें एक एंबुलेंस अथवा वाहन तक जिला अस्पताल जाने के लिए उपलब्ध नहीं करवाया गया।
जहां दीपक लोहानी का कुछ दिन प्राथमिक उपचार किया गया किंतु उनके स्वास्थ्य में गिरावट के चलते जिला अस्पताल के प्रशासन द्वारा उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया।कल देर रात को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में दीपक लोहनी को भर्ती कराया गया है। जहां स्वास्थ्य संबंधी सारा उपचार कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं और परमपिता महादेव से यह कामना करते हैं कि हमारा भाई जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हम सभी के बीच लौटे पुनः छात्राहितों की आवाज बने और छात्र हितों में हो रही इस क्रांति को जारी रखे।