अल्मोड़ा नगर की जनसमस्याओं को लेकर आज नगर निगम के समस्त पार्षदगणों ने मेयर से औपचारिक मुलाकात की और चार प्रमुख मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस इस ज्ञापन में उनके वार्ड क्षेत्र में लोगों की परेशानियां को लेकर मांग की है। कि नगर क्षेत्र में बंदरों की बढ़ती संख्या आमजन के लिए खतरा बन चुकी है। पार्षदों ने मांग की कि बंदरों को पकड़ने की प्रक्रिया के लिए शीघ्र टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की जाए वही नगर में आवारा सांड, गाय व अन्य पशु सड़कों पर यातायात में बाधा बन रहे हैं और दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।
इनके लिए स्थायी व्यवस्था की मांग की गई है, तथा बाजारों में जगह-जगह गड्ढे व टूटी हुई सड़कें व्यापारियों और नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं। पार्षदों ने क्षतिग्रस्त सड़कों, मार्गो की जल्द मरम्मत की मांग उठाई, इसके साथ ही वर्तमान में नगर निगम में आयुक्त का पद रिक्त है जिससे प्रशासनिक कार्यों में बाधा आ रही है। पार्षदों ने शीघ्र नियुक्ति की मांग की। पार्षदों ने आशा जताई कि नगर की बेहतरी हेतु मेयर शीघ्र आवश्यक निर्णय लेकर इन मांगों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
पार्षदों ने कहा कि यदि उनकी मांग पर अमल नहीं किया गया है तो मजबूर होकर उनका आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।
इस दौरान पार्षद वैभव पांडे, पार्षद चंचल दुर्गा पाल, पार्षद गीता बिष्ट, पार्षद वंदना वर्मा, पार्षद गुंजन सिंह चम्याल, पार्षद हेमचंद तिवारी,पार्षद कुलदीप सिंह मेर, पार्षद अंजू बिष्ट, पार्षद भूपेंद्र चंद जोशी आदि लोग मौजूद रहे ।