मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हल्द्वानी दौरे पर रहे, इस दौरान सीएम धामी ने आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी संकल्प थीम पर आयोजित सोशल मीडिया प्रभारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की विचार गोष्ठी में प्रतिभाग किया, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ, अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है।
सीएम धामी ने बताया 22 से 29 सितंबर तक उन्होंने स्वयं विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा किया, जहां जीएसटी में कमी और नई दरों के लागू होने से खरीदारी के क्षेत्र में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है, इससे आम लोगों को बचत का अवसर मिला है, उन्होंने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से अपील की कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं, नीतियों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य और अधिक गति से करें, मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस मिशन को जनता तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जमीन से जुड़े मामलों में जो भी लोग दोषी पाए गए हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है, सरकार ने कई फर्जी भूमि लेनदेन को चिन्हित कर कार्रवाई की है, उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र सरकार के सहयोग से नई हेली सेवा नीति बनाई गई है, जिसमें सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है, मानसून से हुए नुकसान पर उन्होंने कहा कि पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने राज्य को तत्काल राहत के रूप में 1200 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है, जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया है।

			

