पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच चमोली जिले में बादल फटने की जानकारी मिल रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर विकासखंड नंदानगर के ग्राम धुरमा में मंगलवार सुबह बादल फटा गया, जिसके बाद मोक्ष में नदी भारी उफान देखने को मिल रहा है, निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।
बादल फटने के बाद नदी का विकराल रुप देख लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं।फिलहाल किसी जनहानि की जानकारी नहीं मिल रही है लेकिन लोगों के घरों में पानी घुसने के कारण नुकसान की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल SDRF की टीम को रवाना कर दिया गया है।
नंदानगर ब्लाक अंतर्गत लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मोक्ष नदी के उफान पर होने से ग्राम सभा सेरा में नदी के पानी में भारी नुकसान पहुंचाया है।
अवतार सिंह गुसाईं के घर में घुसा पानी और किचन बाढ में बह गया,तो पवन गुसाईं , शिवराज सिंह ,पंकज के घरों को भी खतरा बना हुआ है। जबकि पंकज की अस्थाई गोशाला और खेत बहने की सूचना है।इसी तरह कुंवर सिंह गुसाईं राजेंद्र सिंह महिपाल सिंह कस्तूरा देवी मंजू देवी, देवेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों के भवनों और खेत-खलिहानों को भी खतरे की जद में आने की खबर मिली है।