जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 गणेश उपाध्याय के निर्देशानुसार एवं अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 मोहम्मद शाहिद कॉर्डिनेशन से “देश का प्रकृति परीक्षण अभियान” के अंतर्गत आज दि. 27/01/25 को एस. एस. बी. कैंप अल्मोड़ा मे 121 प्रकृति परीक्षण किए गए, चिकित्साधिकारियो की टीम मे चिकित्साधिकारी डॉ0 पंकज कुमार वर्मा टीम लीडर, डॉ0 अनुपमा त्यागी, डॉ0 अध्या पांडेय, डॉ0 ऋषिकेश तिवारी, अंशुल रावत क.फार्मासी अधिकारी, योग अनुदेशक मंजू बोरा, दीपचंद भट्ट, भावना भावना अधिकारी, कविता खनी, पवन कुमार जोशी, की टीम द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमे एस. एस. बी. के अधिकारी एवं जवान शामिल थे।
प्रकृति परीक्षण, आयुर्वेद के सिद्धांतों पर आधारित एक सर्वेक्षण है, यह परीक्षण, किसी व्यक्ति की शारीरिक प्रकृति का पता लगाता है, इसके ज़रिए, व्यक्ति को उसकी प्रकृति के मुताबिक खान-पान और इलाज के बारे में सलाह मिलती है, प्रकृति परीक्षण के ज़रिए, व्यक्ति को अपनी शारीरिक प्रकृति के बारे में जानकारी मिलती है, इससे, वह अपनी शारीरिक प्रकृति के मुताबिक ज़िंदगी जी सकता है।