अल्मोड़ा हल्द्वानी मार्ग में क्वारब से आज 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक रात आठ बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। वैकल्पिक मार्ग अल्मोड़ा विश्वनाथ शहरफाटक और खैरना रानीखेत मार्ग से वाहनों की आवाजाही होगी।क्वारब मार्ग बाधित, ट्रक फँसने के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है जिसे मार्ग खोलने हेतु कारवाही गतिमान में है परंतु मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण उकत मार्ग से यात्रा करना सुरक्षित नहीं है विस्तृत सूचना प्रथक से अवगत कराया जाएगा, उपरोक्त स्थान पर वर्तमान में मोटर मार्ग की चौड़ाई केवल 3.00 मीo शेष रह गई है। एवं बैक कैटिंग करना सम्भव नहीं है। फंसे हुए वाहन के माल को निकाला जा रहा है तत्पश्चात क्रेन से खींचा जायेगा। मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोला जा चुका है मगर लगातार बड़े बड़े बोल्डर आने की वजह से अल्मोड़ा डी0 एम0 आलोक कुमार ने आदेश जारी किया है की क्वारब पुल के पास हिल साईड की ओर लगभग 200 मी0 लम्बाई में भू-स्खलन जोन (Land Slide Zone) बन जाने से लगातार किसी भी समय मलवा व बोल्डर सड़क में गिर रहे है। जहाँ पर 30 मी. लम्बाई मे सड़क धँस रही है व भाग किसी भी समय नीचे नदी की तरफ खिसक सकता है उक्त प्रभाग में मोटर मार्ग की मात्र 3 मी. चौड़ाई रह गयी है जिसमें बड़े वाहनों का आवागमन भी सुरक्षित नही रह गया है तथा जेसीबी द्वारा भी रात्रि के समय में कार्य कराया जाना भी सम्भव नहीं है। अतः अल्मोड़ा- क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के किमी-56 में हो रहे लगातार भू-स्खलन/सड़क धसने व बोल्डर गिरने से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अध्याय IV की धारा 34 (ख) में प्रदत्त शक्तियों के क्रम में दिनांक 15-10-2024 से दिनांक 21-10-2024 की सायं 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक वाहनों का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित करने का आदेश जारी किया है।
क्वारब मार्ग बाधित, ट्रक फँसने के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है जिसे मार्ग खोलने हेतु कारवाही गतिमान में है परंतु मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण उकत मार्ग से यात्रा करना सुरक्षित नहीं है विस्तृत सूचना प्रथक से अवगत कराया जाएगा, उपरोक्त स्थान पर वर्तमान में मोटर मार्ग की चौड़ाई केवल 3.00 मीo शेष रह गई है। एवं बैक कैटिंग करना सम्भव नहीं है। फंसे हुए वाहन के माल को निकाला जा रहा है तत्पश्चात क्रेन से खींचा जायेगा।
मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोला जा चुका है मगर लगातार बड़े बड़े बोल्डर आने की वजह से अल्मोड़ा डी0 एम0 आलोक कुमार ने आदेश जारी किया है की क्वारब पुल के पास हिल साईड की ओर लगभग 200 मी0 लम्बाई में भू-स्खलन जोन (Land Slide Zone) बन जाने से लगातार किसी भी समय मलवा व बोल्डर सड़क में गिर रहे है। जहाँ पर 30 मी. लम्बाई मे सड़क धँस रही है व भाग किसी भी समय नीचे नदी की तरफ खिसक सकता है उक्त प्रभाग में मोटर मार्ग की मात्र 3 मी. चौड़ाई रह गयी है।
जिसमें बड़े वाहनों का आवागमन भी सुरक्षित नही रह गया है तथा जेसीबी द्वारा भी रात्रि के समय में कार्य कराया जाना भी सम्भव नहीं है। अतः अल्मोड़ा- क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के किमी-56 में हो रहे लगातार भू-स्खलन/सड़क धसने व बोल्डर गिरने से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अध्याय IV की धारा 34 (ख) में प्रदत्त शक्तियों के क्रम में दिनांक 15-10-2024 से दिनांक 21-10-2024 की सायं 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक वाहनों का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित करने का आदेश जारी किया है।