आज सुबह 8:00 बजे रुद्रप्रयाग में घटना सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि एक बस अलकनंदा नदी में जा गिरी बस में 20 से 25 लोग सवार थे बताया जा रहा है की बस बेरीगेटिंग तोड़ते हुए रोड से नीचे जाकर जिसमें अभी तक 8 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार घायलों को निकाला जा रहा है।
घायलों को रुद्रप्रयाग के अस्पताल में ले जाया जा रहा है जिनकी स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है एक व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ है, जगह-जगह पर सामान बिखरा पड़ा हुआ है बस रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी, कई लोगों के अलकनंदा में बहने की आशंका जताई जा रही है गाड़ी ने चार से पांच परियों गिरने के बाद नदी के पास जा गिरी।
बताया जा रहा है कि बस राजस्थान से आई है और तीर्थ यात्री बद्रीनाथ को दर्शन के लिए जा रहे थे, लोगों ने बताया कि यह गाड़ी टेंपो ट्रैवलर की जो स्पीड में थी और अचानक तीखी मोड आने पर गाड़ी पैराफिट से जा टकराई और गाड़ी प्रॉफिट को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी, घायलों को अभी भी लगातार ढूंढा जा रहा है और घायलों का सामान रोड तक पहुंचा जा रहा है ताकि लोगों की पहचान की जा सके। कई लोगों के अलकनंदा में बहने की आशंका।