उत्तराखंड राज्य के जनपद पिथौरागढ़ में आज एक भीषण सड़क हादसे में एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 08 लोगों की मौत हो गई है,वहीं अब आगे की कार्रवाई की जा रही है,इसके साथ ही हादसे के कारणों की जांच भी की जा रही है।
इधर पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
जानकारी के मुताविक हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है।पिथौरागढ़ जनपद के मुवानी से बोकटा को जा रही बोलेरो गाड़ी खाई में गिर गई है, उक्त हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि तीन लोग अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से राहत-बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज – पिथौरागढ़ भीषण सड़क हादसे में 08 लोगों की मौत

Leave a Comment