रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों की गुण्डागर्दी घटना सामने आई है। अनंततुम रिसोर्ट के पूर्व मैनेजर नवीन चौधरी पर कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया।गुण्डागर्दी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, होटल कारोबारी पर हमला पुलिस चौकी से कुछ कदम दूरी पर हुआ। हमलावर स्विफ्ट कार में सवार थे और उन्होंने नवीन चौधरी पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में चौधरी को संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अनुसार,होटल के जीएम के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई है।सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर तंत्र के माध्यम से पुलिस ने नकाबपोश आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।घटना को लेकर अभी कोई तहरीर नहीं मिली हैं।तहरीर आने के उपरांत अग्रीम कार्रवाई की जाएगी।