अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के सल्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन की एक बस मरचूला कूपी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना के बाद थाना सल्ट पुलिस, रानीखेत से फायर की टीम, एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। हादसे में कई यात्रियों के हताहत होने की सूचना है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने घटना की पुष्टि की है। घटना सुबह 7:30 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है। एसएसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।अधिक जानकारी मिलते ही इस खबर में अपडेट किया जाएगा।
एसडीआरएफ की टीम लगातार मौके पर लोगों की खोज में लगी हुई है अभी फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है। अभी मिली जानकारी के अनुसार बस में लगभग 60 लोग सवार थे जिसमें से 36 लोगों की मृत्यु की जानकारी मिली है, बाकी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है।