नैनीताल के ओल्ड लंदन हाउस भवन में भीषण आग पर कई घण्टो कड़ी मसक्कत के बाद रात 1 बजे आग पर पाया काबू। आग धधकने से भवन के भीतर फंसी बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि महिला का बेटा को निखिल सुरक्षित है। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर तत्काल एक्शन लेते हुए हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, अल्मोड़ा, रुद्रपुर आदि क्षेत्रों से भी अग्निशमन वाहन एवं पानी के टैंकर भी मंगवा गए हैं। साथ ही आर्मी और एयरफोर्स के अग्निशमन वाहन एवं टीम भी मौके पर बुलाई गई। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को मौके पर उपस्थित होने तथा अपने दायित्व निर्वहन के लिए निर्देशित किया गया।
स्थानीय नागरिकों के साथ ही राजस्व टीम, SDRF, NDRF, फायर टीम, सिविल पुलिस, जल संस्थान, यूपीसीएल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात लगभग 01:00 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।भवन के अंदर से एसडीआरएफ की टीम ने भवन स्वामी शांता रावत का शव बरामद किया है। उन्होंने प्रज्वलनशील सिलेंडरों को भवन से बाहर निकाला। शव को एम्ब्युलेंस में अस्पताल भेज गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल में मल्लीताल के मोहन को चौराहे में स्थित ओल्ड लंदन हाऊस में रात लगभग 10 बजे एक मकान में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने बाल्टी, आधा इंच पाइप और होटल दुकान के फायर एक्सटेंगयुशर से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भवन में आग धीरे धीरे लगी और उन्होंने दमकल को फोन कर सूचित किया। लेकिन दमकल की देरी के कारण भवन जल गया। आग के वेग को देखते हुए कोई भी अंदर जाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया।