विकासनगर में आज उफनती नदी के बीच फंसे पांच लोगों व पांच जानवरों का एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की रेस्क्यू टीम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए सफल रेस्क्यू करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बताया जा रहा है आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे सहसपुर अंतर्गत पीपरपुर के कुछ ग्रामीण अपने जानवरों के साथ आसन नदी पार कर रहे थे, कि तभी अचानक नदी में पानी का जलस्तर बढ़ गया।
जिस कारण वह लोग अपने जानवरों के साथ नदी के बीच एक स्थान पर फंस गए। अचानक उफनती नदी का जलस्तर बढ़ता देखकर ग्रामीणों की सांसें थम सी गई। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के उफनती नदी के बीच फंसे होने की सूचना एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस को दी गई।
जिसके चलते एसडीआरएफ के एएसआई सुरेश तोमर की अगुवाई में एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की रेस्क्यू टीम ने संयुक्त आपरेशन शुरू किया और अपनी जान की परवाह न करते हुए उफनती नदी के मझधार में फंसे लोगों तक पहुंचकर पांच लोगों का सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इतना ही नहीं रेस्क्यू टीम ने इन ग्रामीणों के पांच जानवरों का भी रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई।