उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) विंग और वन विभाग की संयुक्त टीम ने वन्य जीव अंग के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है, आरोपी से दो हाथी दांत और घटना में प्रयुक्त बाइक को कब्जे में लिया है।
दरअसल टीम को तस्कर का लंबे समय से उत्तराखंड – उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों और नेपाल में वन्यजीव अंगों की तस्करी करने का इनपुट मिला था, जिस पर एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रूप से इस पर कार्रवाई के लिए लगाया गया था, आज इन तस्करों का भारी मात्रा में वन्यजीव अंगों के साथ खटीमा क्षेत्र में लोकेशन मिलने पर टीम द्वारा तुरंत फॉरेस्ट रेंज टीम से संपर्क कर उन्हें साथ लेकर खटीमा क्षेत्र में कार्रवाई कर रेड की गई, इस दौरान स्कूटी से वन्य जीव के अंगों की तस्करी को निकले आरोपी को टीम द्वारा दबोच लिया गया।
आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम उत्तम सिंह निवासी नागवनाथ थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर बताया, पुलिस टीम ने वन्य जीव अंगों को कब्जे में लेते हुए स्कूटी को सीज कर दिया है, आरोपी से 15CMx11CM और 10.5CMx10CM के दो हाथी दांत बरामद हुए, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, वन विभाग और फॉरेस्ट सुरक्षा दल की टीम आरोपी से हाथी का शिकार कब, कहां और कैसे के बारे में पूछताछ कर रही है, आरोपी के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।