राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय जिला स्तरीय अधिवेशन के दूसरे दिन उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी में चुनाव कराए जा रहे हैं, जिला मंत्री, उपाध्यक्ष व महिला उपाध्यक्ष के पद पर हो रहे चुनाव में आमने टक्कर है, वहीं, अध्यक्ष सहित छ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय है।
अधिवेशन के पहले दिन शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी और नामांकन प्रक्रिया, नाम वापसी तथा प्रत्याशियों का संबोधन हुआ, अध्यक्ष समेत छह पदों पर एक-एक नामांकन होने पर इन सभी में निर्विरोध निर्वाचन होना निश्चित हो गया है, जबकि जिला मंत्री, उपाध्यक्ष व महिला उपाध्यक्ष के पद पर चुनाव कराया जा रहा है, दूसरे सत्र में हुई नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर भूपाल सिंह चिलवाल, संगठन मंत्री पद पर जीवन सिंह नेगी, संगठन मंत्री महिला पद पर लता वर्मा, संयुक्त मंत्री पद पर प्रकाश चंद्र भट्ट, संयुक्त मंत्री महिला पद पर राधा लस्पाल तथा आय व्यय निरीक्षक के पद पर चंदन सिंह ने नामांकन कराया, इन सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचत हो गए है।
राजकीय शिक्षक संघ का उदय शंकर नृत्य एवम संगीत अकादमी में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें मतदान किया जा रहा है, संघ के जिला मंत्री पद पर राजू महरा और जीवन तिवारी आमने सामने हैं, उपाध्यक्ष पद पर मदन भण्डारी और कैलाश रावत तथा महिला उपाध्यक्ष महिला पद पर मीनाक्षी जोशी और चन्द्रकला वर्मा चुनाव मैदान में हैं, आज तीन पदों के लिए चुनाव हो रहा है।