हरिद्वार पुलिस और खुफिया विभाग की संयुक्त टीम ने हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला क्षेत्र से एक बांग्लादेशी महिला और उसके भारतीय पति को गिरफ्तार किया है। अवैध रूप से बनवाए गए महिला के आधार कार्ड और पैन कार्ड आदि दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।इसके साथ ही बांग्लादेश से महिला के साथ भारत आए उसके नाबालिग बेटे को भी पुलिस संरक्षण में ले लिया गया है। महिला व पति समेत नाबालिग बेटे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करते हुए उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि शुरुआती छानबीन में महिला की पहचान रूबिना अख्तर के रूप में हुई, जो बांग्लादेश के मुरदपुर रोड की निवासी हैं। दूसरा आरोपित संतोष कुमार दुबे का संबंध पिलीभीत जिले के ग्राम बमरोली से है। दोनों के पास से फर्जी तरीके से बनाए गए आधार कार्ड और पैन कार्ड की छायाप्रति मिली है।
महिला के वास्तविक नाम और दस्तावेजों में अंतर पाए जाने पर पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की। महिला ने स्वीकार किया कि उसने भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था और वह साल 2018 में अपने 5 साल के बेटे को लेकर बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आई थी।
यहां हरिद्वार में उसकी मुलाकात संतोष कुमार दुबे से हुई। दोनों ने शादी के बाद हरिद्वार में ही आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज बनवाए थे।बताया कि बांग्लादेश से साथ आए नाबालिग के अलावा हरिद्वार में दोनों के एक बेटा भी पैदा हुआ है। फिलहाल रुबीना उर्फ रुबीना और संतोष दुबे के साथ ही उनके बांग्लादेशी मूल के नाबालिग बेटे के खिलाफ अभी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।