जिले के थल क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है, रिश्ते को तार तार करने वाले बुआ के लड़के ने रिश्ते में बहन लगने वाली एक तेरह साल की नाबालिग बालिका से पांच माह पूर्व नाजायज संबंध बनाकर उसे गर्भवती बना दिया।
इस शर्मसार करने वाली घटना बुधवार शाम को खुलासा हुआ, तहसील डीडीहाट के एक गांव निवासी 13 वर्षीय बालिका को अचानक उल्टी होने लगी, इस पर परिजन उसे अस्पताल लेकर आए, अस्पताल में चेकअप के दौरान उसके पांच माह के गर्भ ठहरने की बात सामने आई है, ये सुनकर परिजनों के होश उड़ गए।
नाबालिग लड़की से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने रोते-रोते अपने साथ घटित हुई दुष्कर्म की घटना के बारे में खुलासा किया, नाबालिग लड़की ने बताया कि 5 महीने पहले गर्मियों की छुट्टी में उसकी बुआ का लड़का गांव आया था, उसने बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, उसने डर और शर्म लिहाज के कारण किसी को घटना के बारे में नहीं बताया था।
फिलहाल पीड़ित नाबालिक बालिका के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है, पिथौरागढ़ जिले की थल थाने की पुलिस ने आरोपी बुआ के लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस 2023/65/1और 5/61 पॉक्सो अधिनियम के तहत डीडीहाट निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, थल थाने के थानाध्यक्ष अंबी राम आर्या ने बताया कि इस मामले की तफ्तीश एसआई प्रियंका मौनी के द्वारा जांच की जा रही है।

			

