अल्मोड़ा के चौखुटिया थाना क्षेत्र के गाजा बसकन्या में हुए ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का अल्मोड़ा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी खीम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ ही हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए पत्थर को भी बरामद कर लिया है।
अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि, इस मामले में मृतक के सिर और चेहरे पर पत्थर से कई बार वार करके हत्या की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस ने पांच सबसे बेहतरीन टीमों का गठन किया, जिन्होंने मिलकर मामले की तफ्तीश की
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी का सुराग ढूंढ निकाला। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।