बाड़ेछीना, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला अल्मोड़ा का तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग 17 सितंबर को पूर्ण हो गया है। वर्ग में जिले के विभिन्न शाखाओं से आए हुए 135 स्वयं सेवकों के नियुद्ध, दंड, समता, योग और सूर्य नमस्कार जैसे शारीरिक शिक्षा के साथ बौद्धिक विकास के लिए 9 शिक्षकों और 6 बौद्धिक वक्ता उपस्थित थे।
प्रारंभिक वर्ग में इसके उद्देश्यों को सभी स्वयंसेवकों के मध्य रखा गया और पूरे वर्ग के दौरान सभी से अनुशासन बनाएं रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बताया गया की वर्ग एक साधना है और इसे अनुशासन में रह कर ही पूरा किया जा सकता था।
वर्ग में व्यस्था के अंतर्गत अनिल कांडपाल, दीपक गुरुरानी, शंकर मेहरा, राजेंद्र जोशी, जगदीश, संजय गुप्ता, मनमोहन,जितेंद्र, परमेश्वर, दयालु पांडे, अमित शाह, नन्द्दन गैलाकोटी, नन्द्दककशोर , सुनील, गोकुल सहित कुल 20 लोग उपस्थित रहे।