ऊधमसिंह नगर से स्मैक (हेरोइन) लाकर अल्मोड़ा, बागेश्वर में सप्लाई का था इरादा मुख्यमंत्री
उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने की ओर अग्रसर देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एसओजी/
एएनटीएफ टीमों को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोडा योगेश चन्द्र उपाध्याय व प्रभारी एसओजी निरीक्षक भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी की सयुंक्त टीम द्वारा शैल बैण्ड अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी।
जिस दौरान वाहन संख्या यूके04-टीबी-9260 को चैक किया तो चालक अभियुक्त विजय नेगी के कब्जे से कुल 11.26 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गयी। वाहन को सीज कर, अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0स0- 82/2025 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर टैक्सी चलाता है। उधमसिंहनगर से स्मैक (हेरोइन) ला रहा था जिसे वह स्वयं भी प्रयोग में लाता है और अल्मोड़ा व बागेश्वर में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था। चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आया। पुलिस द्वारा तस्कर के क्रय व विक्रय स्त्रोतों के बारे में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त विजय नेगी उर्फ( विज्जू नेगी) उम्र-33 वर्ष पुत्र शिवेन्द्र सिंह नेगी, निवासी म0न0-124 पूरनपुर आनन्दपुर, आ0टी0ओ0 रोड मुखआनी, जिला- नैनीताल,बरामद स्मैक– 11.26 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) जिसकी कीमत- करीब 3,37,800/- रुपये। कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी पुलिस टीम में उ0नि0 कृष्ण कुमार, चौकी प्रभारी एनटीडी, कानि0 विमल टम्टा, कोतवाली अल्मोड़ा, कानि0 इरशाल उल्ला, एसओजी अल्मोड़ा, कानि0 हरीश प्रसाद, एसओजी अल्मोड़ा, कानि0 राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा।