मामला दिनांक 23.12.2024 को पीडिता द्वारा एक तहरीर देकर दिनांक 22.12.2024 की रात्रि लगभग 10.00 बजे जब वह घर मे अकेली थी तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटना कारित करना बताया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली रानीखेत में अन्तर्गत 64 BNS बनाम अज्ञात में एफआईआर पंजीकृत की गयी।
देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में टीम का गठन कर मामले का अनावरण व अज्ञात अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह पर्यवेक्षण व सीओ अल्मोड़ा/रानीखत विमल प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गहनता से पतारसी- सुरागरसी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने व आवश्यक जानकारी जुटाने के पश्चात् मामले में संलिप्त अभियुक्त प्रशान्त मेहता का नाम प्रकाश में आया था।
जिसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 23/12/2024 की रात्रि में रानीखेत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीमों के अथक प्रयासों से लगभग 24 घंटे के भीतर केस का अनावरण करने में सफलता प्राप्त हो सकी। मामले की विवेचना महिला उ0नि0 हेमा कार्की द्वारा की जा रही थी। मामले का शीघ्र अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 5000/- रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रशान्त मेहता उम्र 28 वर्ष पुत्र खुशाल सिंह मेहता निवासी ग्राम सूपी, मुक्तेश्वर जिला नैनीताल,पुलिस टीम
में अशोक कुमार धनकड़, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत,वरि0 उ0नि0 कमाल हसन, कोतवाली रानीखेत,सुशील कुमार, थानाध्यक्ष भतरौजखान, दिनेश नाथ महन्त, थानाध्यक्ष देघाट,हे0कानि0 महेन्द्र कुमार, थाना देघाट,हे0कानि0 नारायण, थाना भतरौजखान,कानि0 इरशाद उल्ला, एसओजी अल्मोड़ा,कानि0 राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा,कानि0 नीरज बिष्ट, थाना देघाट,कानि0 अशोक, कोतवाली रानीखेत,हो0गा0 भूपेन्द्र सिंह, कोतवाली रानीखेत