अपनी संस्कृति और पारंपरिक व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला कल्याण संस्था द्वारा सावन मेले का आयोजन किया गया। महिला कल्याण संस्था द्वारा आयोजित इस सावन मेले में दुल्हन सजाओ शैली सजाओ और पहाड़ी व्यंजनों सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
महिला कल्याण सट्टा की अध्यक्ष रीता दुर्ग पाल ने कहा कि हमारी संस्कृति और पारंपरिक व्यंजनों को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से संस्था पिछले कई वर्षों से सावन मेला का आयोजन करती आ रही है। इस मेले में दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें सभी प्रतिभागी 25 से 50 वर्ष की महिलाएं थी, साथ ही 50 वर्ष से ऊपर की 8 महिलाओं ने प्रतिभा किया, इसी प्रकार शैली सजाओ प्रतियोगिता में 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इसके साथ ही पहाड़ी व्यंजनों की प्रतियोगिता में 15 स्टाल लगाए गए थे जिनमें मडुवे की रोटी, झुंगरे की खीर ,आलू के गुटके, भांग की चटनी, बेडू की पूरी सहित अनेक पहाड़ी व्यंजन महिलाओं के द्वारा बनाकर लाए गए थे । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की महिलाओं द्वारा शगुन गीत गाकर और नृत्य की प्रस्तुति देकर किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक मनोज तिवारी और विशिष्ट अतिथि के अतिथि के रूप में बाल संरक्षण आयोग की सदस्य रेखा रौतेला रही।