आज दिनांक 15.08.2024 को देघाट-जैनल मुख्य मार्ग में ग्राम तिमली के पास पुलिया पर स्कार्पियो नंबर-HR.87 H0296 अनियंत्रित होने के कारण सड़क किनारे पर लटक गई थी,जिसमें मुकेश गोस्वामी 39 वर्ष नेहा पत्नी मुकेश गोस्वामी उम्र 30 वर्ष,सानवी पुत्री मुकेश गोस्वामी उम्र 11 वर्ष,शिवान्श पुत्र मुकेश गोस्वामी उम्र 04 वर्ष तथा अभिषेक गिरी पुत्र शम्भु शरण गिरी उम्र 22 वर्ष निवासी गण 4A2 असोलापुर फ़तेहपुर दिल्ली सवार थे सवारियों को मामूली चोटें आयी थी।
पुलिस को सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में थाना देघाट पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्कार्पियो व सवारियों को जनता की मदद से सकुशल निकालकर गन्तव्य को रवाना किया गया।