प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को अल्मोड़ा के हेमवंती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘खेल महाकुंभ- 2024’ का विधिवत शुभारंभ किया। नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों द्वारा माता नंदा-सुनंदा के गीतों पर भक्ति भाव से की गई। इस प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों के मन में श्रद्धा की एक गहरी लहर दौड़ा दी। मंत्री आर्या भी इस भावनात्मक क्षण से अछूती नहीं रहीं, और उन्होंने बेटियों को शाबाशी देते हुए माता नंदा-सुनंदा से प्रार्थना की कि वे प्रदेश की हर बेटी और महिला का जीवन उज्ज्वल करें।
खेल महाकुंभ- 2024’ का उद्देश्य राज्य भर के खिलाड़ियों को एक मंच पर लाना और उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करना है। खेल मंत्री ने इस आयोजन के बारे में कहा, “मुझे विश्वास है कि इस महाकुंभ के दौरान, हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
खेल मंत्री ने अल्मोड़ा के प्रसिद्ध खिलाड़ियों, लक्ष्य सेन और एकता बिष्ट, के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, “ये दोनों खिलाड़ी हमारे युवाओं के आदर्श हैं। इन्हें देखकर कई युवा खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं।
खिलाड़ी उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को 2 करोड़ 45 लाख रुपये की धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से जारी की। उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प है कि हमारा प्रदेश ‘देवभूमि’ के साथ ही ‘खेल भूमि’ के नाम से भी पहचाना जाए। इसके लिए हम हर स्तर पर प्रयासरत हैं।”
मंत्री आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को इस महाकुंभ में 1 लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी। इसके अलावा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।