अल्मोडा नगर क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर सप्ताह चोर किसी दुकान में कीमती सामान में हाथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, लेकिन हर समय तत्पर रहने का दावा करने वाली कोतवाली पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है। ताजा मामला नगर से लगे पांडेखोला का है। जहां बीती रात चोरों ने एक जनरल स्टोर के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। हालांकि, दुकान से कोई सामान व नगदी चोरी नहीं हुई है। देखकर लगता है की किसी के आने की वजह से चोर चोरी नहीं कर पाए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पांडेखोला बाईपास निवासी भानु भाष्कर का पांडेखोला बाईपास के पास जनरल स्टोर है। दुकान से कुछ ही दूरी पर उनका घर है। मंगलवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो शटर में लगे दोनों ताले टूटे हुए थे। ताले टूटे देख उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। उन्होंने शटर उठाकर दुकान चेक करी तो दुकान से कोई भी सामान व नगदी चोरी नहीं हुई थी। जिससे उन्होंने राहत की सांस ली। लेकिन चोरी की घटना से इलाके के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।