हल्द्वानी में गौलापार के खेड़ा गांव में एक नाबालिग की हत्या के बाद उसके शव को कट्टे के अंदर डालने के बाद जमीन में गाड़ दिया गया। सूचना मिलने पर काठगोदाम थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजने की तैयारी की जा रही है। गांव के ही एक नशेड़ी प्रवृत्ति के युवक पर नाबालिग की हत्या करने का शक घुम रहा है। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गौलापार के खेड़ा निवासी 11 साल के अमित मौर्य के लापता होने की सूचना पर पुलिस व ग्रामीण तलाश में जुटे थे। अमित के पिता खेड़ा गांव में एक पुराने जमींदार के वहां बटाईंदारी के खेतों में बंटाईदारी का काम करते हैं। बरसात की वजह से एक घर के पीछे मिट्टी बही तो खुदाई में अंदर से एक कट्टा मिल गया। पूर्व बीडीसी मेंबर अर्जुन बिष्ट ने बताया कि कट्टे को खोलने में सभी लोगों के होश उड़ गए। अंदर अमित की लाश पड़ी हुई थी।
यानी साफ था कि हत्या के बाद शव को गायब कर सबूत मिटाने की भी पूरी प्लानिंग की गई थी। भारी बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए थे। दूसरी तरफ अभी तक हुई पूछताछ के आधार पर एक नशेड़ी युवक पर शक गहरा रहा है। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसके स्वजन को उठा लिया है।