रुद्रपुर में वर्कशाप पर काम करने आ रहे बिलासपुर के युवक पर रामपुर रोड पर बेरहमी से हमला कर दिया गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चार दिन बाद देर रात उसकी मौत हो गई। इस मामले में यूपी की बिलासपुर थाना पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी पंजीकृत करते हुए दो हमलावरों को देर रात डिबडिबा क्षेत्र से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक हमलावर को गोली लगी है।
पुलिस के अनुसार, भैंसिया ज्वालापुर थाना बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी 21 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र मोहन लाल चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह रुद्रपुर स्थित एक वर्कशाप में काम करता था। बताया जा रहा है कि आठ जुलाई की सुबह वह बाइक से काम पर रुद्रपुर आ रहा था। इसी बीच रामपुर रोड स्थित बिलासपुर थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया।
साथ ही उस पर लाठी डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस पर उसे उपचार के लिए रुद्रपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां शुक्रवार रात उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसका पता चलते ही मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया।
सूचना पर बगवाड़ा चौकी पुलिस पहुंची और जानकारी लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मृतक के भाई रंजीत ने बताया कि वह रुद्रपुर में काम करता था। जब वह काम करने के लिए आ रहा था तो उस पर हमला किया गया। उन्होंने बिलासपुर पुलिस को मामले की तहरीर भी सौंपी है।
देर रात बिलासपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सूरज कुमार पर हमला करने वाले डिबडिबा बिलासपुर स्थित एक होटल की तरफ जा रहे है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख दो युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस ने भी फायरिंग की। जिससे पहाड़गंज वार्ड नंबर 15 रुद्रपुर निवासी शाकिर के दाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और वहीं जमीन पर गिर गया। जबकि दूसरा आरोपित ग्राम टैमरा निवासी विशाल ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। बाद में रामपुर की बिलासपुर कोतवाली पुलिस ने घायल शाकिर काे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। उसके पास से एक तमंचा एक कारतूस का खाली खोखा भी बरामद हुआ है।