जानकारी के मुताबिक रात करीब सवा आठ बजे पनुवानौला निवासी 30 साल का कृष्णा सिंह पुत्र जीवन सिंह और तल्ला ओढ़खोला निवासी 34 साल का राकेश कुमार पुत्र प्रेम लाल बाइक से जा रहे थे। एचएम रोड पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब तक लोग कुछ कर पाते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे को बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने भी उपचार से पूर्व दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ जीडी जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों की शिनाख्त की।उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के कारणों की जानकारी ली जा रही है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। वहीं, हादसे की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि दोनों के बच्चे अस्पताल में एडमिट थे जिसमें से वह शाम को बच्चों के लिए मिले जा रहे थे, जिसमें यह घटना हो गई बताया जा रहा है कि दोनों ही व्यक्ति अस्पताल में मिले थे इसके बाद उनके दोस्ती हो गई दूसरा व्यक्ति उनसे लिफ्ट मांग के हॉस्पिटल को जा रहा था जिसमें एक ट्रक ने उनको टक्कर मार दी जिसमें दोनों व्यक्ति घायल हो गए जिस्मैं की एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां दूसरे व्यक्ति को भी डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया।