उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश के हर जिलों में सहकारिता मेले का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में अल्मोड़ा में आयोजित होने वाले सहकारिता मेल को लेकर सहकारिता से हस्त हस्तशिल्प संरक्षण थीम पर आधारित सात दिवसीय सहकारी का मेले का आयोजन किया जा रहा है यह मेला 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलेगा इस मेले में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा अलग-अलग दिनों में प्रतिभा करेंगे।
जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक मनोहर सिंह भंडारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस मेले में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा और स्थानीय उत्पादों का स्टाल भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के माध्यम से विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे और वाद विवाद, आर्ट, निबंध प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता के साथ किसानों को बाजार से संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, साथ ही इस मेले में जिन किसानों को सहकारिता लोन लेकर आजीविका में जो बढ़ोतरी की गई उनके अनुभव भी यहां पर साझा किए जाएंगे।