केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहा यात्रियों का वाहन रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा है, हादसे में वाहन में सवार सभी 9 लोग घायल हो गए, घायलों का रेस्क्यू कर उपचार के लिए अगस्त्यमुनि स्थित स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
घटना दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे की है, सोनप्रयाग से यात्रियों को लेकर लौट रहा एक मैक्स वाहन गुप्तकाशी-ल्वारा मोटरमार्ग पर टेमरिया के निकट अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, वाहन में चालक सहित कुल नौ लोग सवार थे, दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीमें और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, सभी घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया, घटना में वाहन सवार सभी लोग घायल हो गए हैं, जिनका उपचार जारी है।
जानकारी मिली है कि मैक्स वाहन सोनप्रयाग से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी-ल्वारा मोटरमार्ग से अगस्त्यमुनि की ओर रहा था, वाहन में चालक सहित कुल नौ लोग सवार थे, इस दौरान टेमरिया गांव के निकट वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा,सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण और रेस्क्यू टीमे मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अगस्त्यमुनि स्थित स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया,दुर्घटना में सभी लोग घायल हो गए, घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उनका उपचार किया जा रहा है।