रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंंगी रेंज में वन निगम डिपो में मृत बाघ मिलने से वन विभाग में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वनकर्मचारी ने बाघ के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग के गेस्ट हाउस ले आये। जहां दो डॉक्टर के पैनल ने पोस्टमाटर्म कर विसरा जांच के लिए बरेली भेज दिया। मंगलवार दिन में चकलुवा बीट में कंपाटमेंट संख्या 2 सी निगम डिपो प्लाट संख्या 1 में कर्मचारियों ने मृत बाघ देखा तो सूचना वन विभाग काे दी।
सूचना पर रेंजर मुकेश जोशी मय स्टाफ पहुंचकर बाघ के शव को लेकर गेस्ट हाउस पहुंचे। सूचना पर पहुंचे डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने बताया कि बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं। नर बाघ की उम्र 6 से 7 वर्ष होगी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टी से बाघ की मौत कोई बीमारी से होना प्रतित हो रहा है। असल कारणों को पता बिसरा की जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी। डॉ0 नीरज व डॉ0 राजीव ने बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया। जिसके बाद वनकर्मचारीयों द्धारा बाघ के शव काे जलाकर नष्ट कर दिया गया।